Soul Scout Biography : Wiki : Pubg I'd : Girlfriend : Network : Real Name : Age : Income : Scout Who is Scout Pubg : Scout Op कौन है :

Best Pubg Player of India : Most Successful Pubg Player of India : Richest Gamer of India : Most Aggressive Pubg Player : Pubg I'd : Real Name : Income : Scout Car : Networth 


Who is Fnatic Scout: Fnatic Scout कौन है :

Scout Op एक भारतीय मोबाइल गेमर है. जिनका नाम दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल पबजी प्लेयर मे सुमार होता है. वह ज्यादा पब्जी के लिए जाने जाते हैं Scout Op एक प्रोफेशनल गेमर भी है.

Scout Image
Scout with Car


वह अपने आक्रामक पबजी खेल के लिए जाने जाते है. Scout पहले Fnatic टीम के सदस्य थे. पर अभी वह S8oul टीम Clan के सदस्य है.

Scout का Real नाम  तन्मय सिंह है जिसको Scout के नाम से पहचाना जाता है.

Scout Pubg
Image Source - Google | Image by Afk Gaming

Jonathan Pubg Gaming -: Read More

Scout का जन्म कब और कहा हुवा :

Scout (तन्मय सिंह) का जन्म  30 जुलाई 1996 को गुजरात के वलसाड़ मे हुवा था.

तन्मय एक मिडल क्लास फॅमिली से बिलोंग करते है.


Fnatic Ronak Biography :


Scout का परिचय :

हेलो दोस्तों मे आज आपको एक ऐसे पबजी प्लेयर की बायोग्राफी बताने जा रहा हु. जिसने अपनी महेनत और लगन से भारत की गेमिंग कम्युनिटी का नाम पूरी दुनिया मे रोशन किया है.

जिसने अपने आक्रामक खेल की वजह से अपने फैन्स के दिल मे अलग हीं जगह बनायीं है.

आज पूरी दुनिया में पब्जी बहुत ही बड़ी मात्रा में खेला जाता है. चाहे एशिया हो अमेरिका हो या यूरोप दुनिया के सभी देश मेरे गेम खेली जाती है.

इसी गेम के चंद प्लेयर ऐसे जिसको पूरी दुनिया जानती है. आज उसी में एक प्लेयर की बायोग्राफी मैं आपको बताने वाला हूं.

ऐसा ही कोई बंदा होगा जो पब्जी खेलता होगा और उसे Scout Op का नाम नहीं पता होंगा.

Scout भारत के सबसे अच्छे प्रोफेशनल पब्जी  गेमर मे से एक है वह अपने आक्रमण रवैये के लिए भी जाने जाते है.

Scout का रियल नाम क्या है :

Scout का रियल नाम तन्मय सिंह है.

Scout के पिताजी का नाम -: Update Soon.

Scout के माताजी का नाम -: सस्मिता सिंह

Scout Girl friend -: ज़ारा

Scout Net Worth -: 1.5 करोड़

Scout पबजी Id -: 5144286984


Scout के यूट्यूब और इंस्टाग्राम फॉलोवर कितने है :

आज Scout के यूट्यूब पर 2.5 मिलियन सब्सक्राइबर है.

इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फोलोवर्स है.

Scout के ट्विटर पर 35 हजार फॉलोवर है.

आज पुरे भारत मे Scout को पहचाना जाता है उनकी गेमिंग स्किलस की वजह से और आक्रामक खेल प्रणाली वजह से.


Scout का बचपन का परिचय :

तन्मय के पिताजी एक व्यापारी है. उनकी माता सस्मिता सिंह जी एक हॉउस वाइफ है.

Scout के बचपन की बात करें तो वह बचपन से बहुत सरारती थे. उनका पढ़ाई से मानो कोई लेना देना नहीं था. वह स्कूल मे सिर्फ मस्ती करने जाते थे.

Scout का फुटबॉल प्रेम :

Scout को बचपन से फुटबॉल मे बहोत लगाव था. वह हर वक़्त फ्री टाइम मे फुटबॉल खेलना पसंद करते थे. उनके सबसे फेवरेट फुटबॉलर रोनाल्डो है.

वह कई बार स्कूल से बंक मारकर अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने चले जाते थे. स्काउट फुटबॉल प्रैक्टिस मे बहुत समय बिताते थे अपनी कार्यषमता बढ़ाने का लगातार प्रयास करते रहते थे.

जब वह घर के बहार रहते थे. तब फुटबॉल खेलते और घर के अंदर वीडियो गेम खेलना शुरु करदेते थे. इसलिये उनके घरवालों की बहुत परेशानी होने लगी वह पढ़ाई मे बिलकुल ध्यान नहीं देते थे.

इसलिए उनकी माता ने एक बार Scout को फुटबॉल खेलने से मना करदिया पर scout फिर भी नहीं रुके. अपनी तेरेस से कूदकर भाग गए थे फुटबॉल खेलने के लिए.

Scout की जिंदगी का मकसद था की वो भारतीय फुटबॉल टीम मे खेले, और अपने देश का नाम रोशन करें, पर यह सपना उनका कभी पूरा नहीं हुवा.

वह नेशनल टीम तक तो खेल चुके थे. पर जब उनका बर्लिन जर्मनी के लिए नंबर लगने वाला था तब वह चोटिल हो गए थे इस तरह उनका सपना टूट गया था.

Scout को जर्मनी फुटबॉल टीम बहुत पसंद थी क्युकी जर्मनी टीम अपने आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है और बादमे scout भी अपने आक्रमक Pubg खेल के लिए जाने लगे थे.

उनका बर्लिन जर्मनी जाने का सपना टूटने की वजह से वह बिलकुल हार चुके थे. ज्यादातर समय Scout डिप्रेशन मे रहने लगे, तभी उन्होंने वीडियो गेम खेलना शुरु करदिया और थान लिया की मे इसमें अपना फ्यूचर बनाऊँगा.


Scout ने गेम खेलना कैसे शुरु किया :

Scout जब 5-7 स्टैण्डर्ड मे थे. तब वह स्कूल की कंप्यूटर क्लास मे जाया करते थे. तभी उन्होंने अपने सीनियर लोगो को कंप्यूटर मे वीडियो गेम खेलते देखा. उनके सीनियर लोग ज्यादातर Counter Strike गेम खेलते थे.

अपने स्कूल के सीनियर लोगो से प्रेरणा लेकर Scout ने Dcocks खेलना शुरु करदिया इसके साथ साथ वह Dcuke, Counter Strike जैसे गेम भी खेलने लगे थे.

वह सबसे ज्यादा ध्यान काउंटर स्ट्राइक गेम में लगाने लगे. काउंटर स्ट्राइक गेम में अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाने लगे थे. Scout इस गेम को बारीकी से जाने लगे फिर वह बहुत अच्छा खेलने लगे.

Scout ने अपना नाम "Scout" कैसे रखा :

Counter Strike गेम मे 1 गन थी जिसको Scout बोलते थे. वह यह गन बहुत हीं अच्छे चलाने लगे Scout गन पर पूरी तरह से कंट्रोल ले लिए थे. इस के कारण उनके दोस्त लोगो ने तन्मय सिंह का नाम Scout रख दिया था.


Scout ने पबजी खेलना कैसे शुरु किया :

Scout ने बादमे पबजी मोबाइल का बेटा Version खेलना शुरु करदिया. पबजी का बेटा वर्जन Scout को बहुत पसंद आया.

वह यही गेम दिन-रात खेलने लगे पबजी के बेटा Version की बारीकी को समझने लगे और अपनी इस गेम पर पकड़ बना ली थी. उस समय पबजी गेम को भारत में कोई पहचानता नहीं था.

Scout को पब्जी खेलते खेलते एक चीज नजर आई कि लोग उस पर रैंक पुश कर रहे हैं. यह लोगों को देखकर पब्जी मे स्काउट्स ने रैंक पुश करने के लिए सोचा. बाद मे रैंक पुश करना शुरु करदिया.


Scout ने पहला Squad कैसे बनाया :

Scout ने देखा की लोग Squad बनाकर भी पबजी खेल रहे है. तो फिर Scout ने पबजी Squad बनाया जिसका नाम RAW रखा. ये squad मे शेखर पाटिल, Menik, Zenok, Meracle, Magix थे.

यह सब प्लेयर लोगों के साथ में स्काउट रैंक पुश करना शुरू कर दिया. अब स्काउट प्रोफेशनल तरीके से पब्जी खेल रहे थे.


Scout ने पहला युटुब चैनल कैसे बनाया :

Scout ने अपना पहला गेमिंग यूट्यूब चैनल 26 अगस्त 2018 को बनाया था. जिसमे वह गेमिंग स्कील और अपना गेम प्ले बताते थे.

यूट्यूब चैनल पर अपने फैन्स लोगो को पब्जी खेलने की कुछ टिप्स भी दिया करते थे. जिसे उनके फैंस का गेम प्ले अच्छा हो.

अब Scout Op को पब्जी कंपटीशन में भाग लेना था. यह करने के लिए उनको अपनी टीम अपडेट करनी थी. इसलिए उन्होंने स्मोकिं से बात की हमको टीम अपग्रेड करनी है बाद मे Scout और Smoki ने मिलके नयी टीम बनायीं

जिसका नाम IND रखा. Scout को इंडिया के लिए रिप्रेजेंट करना था. इसलिए उन्होंने यह नाम रखा था.


IND Clan मे SSEN, Naruto और Nova थे यह टीम के साथ अब Scout ने टूर्नामेंट मे हिस्सा लेने का सोचा था.

Theme images by Flashworks. Powered by Blogger.