Soul Mortal Biography : Wiki : Age : Pubg I'd : Income : Girlfriend : Logo : Net Worth : Who is Soul Mortal : Soul Mortal Kon he :

 Best Pubg Player of india

 Soul Mortal Wiki : Biography : Networth : Income : Girlfriend

Who is Soul Mortal : Soul Mortal कौन है :

Soul Mortal एक भारतीय मोबाइल वीडियो गेमर और Esport Pubg प्लेयर है. जिनका नाम दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल गेमर्स मे सुमार होता है. वह ज्यादा पब्जी गेम खेलने के लिए जाने जाते हैं. Mortal एक प्रोफेशनल गेमर है.
Mortal अपने गुड बिहावियर और अच्छे पन के लिए जाने जाते है. वह ज्यादातर मुस्कुराते रहते है. काल्म नेस उनकी पहचान है.

Mortal (नमन माथुर) का जन्म 22 मई 1996 को मुंबई में हुआ था. उनके पिताजी का नाम संदीप माथुर है. उनकी माता जी का नाम कविता माथुर है.

Soul Mortal की आवक का हिस्सा यूट्यूब चैनल स्ट्रीमिंग, सुपर चैट और ब्रांड प्रमोशन से आता है. वह Soul कलेन के सदस्य भी है.

Soul Mortal
Soul Mortal


Introduction :

हेलो दोस्तों मे आज आपको एक ऐसे गेमर्स की बायोग्राफी बताने जा रहा हु. जिसने अपनी महेनत और लगन से भारत की गेमिंग कम्युनिटी का नाम पूरी दुनिया मे रोशन किया है.

एक जमाना था लोग डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बनने की सोचते थे. मगर आज के जमाने में लोग यह सब के साथ साथ गेमर बनने की भी सोचते है.

गेमिंग इंडस्ट्री ने कितने हीं लोगो को रोजगार दिया है.

पहले लोग गेमिंग को सिर्फ टाइम पास मानते थे.मगर आज टेक्नोलॉजी के ज़माने मे गेमिंग ने पैसे कमाने का नया जरिया दिखाया है.

इसलिए मे आज आपको ऐसे हीं गेमर्स की बायोग्राफी बताने वाला हु, जो पहले बहुत हीं गरीब हुवा करता था.

आज पूरी दुनिया में पब्जी बहुत ही बड़ी मात्रा में खेला जाता है. चाहे एशिया हो अमेरिका हो या यूरोप दुनिया के सभी देश मे यह गेम खेली जाती है.

इसी गेम के चंद प्लेयर ऐसे है जिसको पूरी दुनिया जानती है. आज उसी में एक प्लेयर की बायोग्राफी मैं आपको बताने वाला हूं.

ऐसा कोई बंदा नहीं होगा जो पब्जी खेलता होगा और उसे Mortal का नाम नहीं पता हो. Mortal भारत के सबसे अच्छे प्रोफेशनल पब्जी गेमर मे से एक है.

Mortal के Squad का नाम क्या है ?

Mortal की पब्जी टीम का नाम Soul है. यह एस्कॉर्ट में Soul Aman, Soul Viper, Soul Owaish, Soul Regaltos जैसे दूसरे प्लेयर भी है.


Mortal की Personal Information :


Mortal का असली नाम क्या है : Mortal Real Name 

Mortal का रियल नाम (Naman Sandeep Mathur) नमन संदीप माथुर है.


Mortal Father Name :

Mortal के पिताजी का नाम -: (Sandeep Mathur) संदीप माथुर


Mortal Mother Name :

Mortal की माताजी का नाम -: (Kavita Mathur) कविता माथुर


Mortal Brother Name :

Mortal के भाई का नाम -: (Abhinav Mathur) अभिनव माथुर.


Mortal Girlfriend Name : Who is Mortal Girlfriend :

Mortal गर्लफ्रेंड -: Raven ( परिधि खुल्लर )


Mortal की (Age) उम्र -: 24 साल

Mortal का जन्म - 22 मई 1996

Mortal जन्म की जगह -: मुंबई (महाराष्ट्र)

Mortal की टीम -: Soul

Mortal Pubg Id -: 590211476

फेवरेट एक्टर -: सलमान खान

फेवरेट एक्ट्रेस -: श्रद्धा कपूर

फेवरेट गायक (Male) -: गुरु रंधावा

फेवरेट गायक (Femal) -: नेहा खक्कर

फेवरेट कलर -: काला

फेवरेट कार -: लम्बोरगिनी 

फेवरेट गेम -: पबजी, COD

फेवरेट खिलाडी -: विराट कोहली

फेवरेट फुटबॉलर -: मेस्सी 

फेवरेट कार्टून -: डोरेमोन

फेवरेट TV शो -: कपिल शर्मा कॉमेडी शो 

बेस्टफ्रेंड -: Soul Regaltos

Net Worth (2021) -: 7 करोड़

Monthly इनकम -: 5 लाख

Yearly इनकम -: 50 लाख 

Mortal की सबसे पसंदीदा बन्दुक DP - 28 है.


Mortal ने गेम खेलने की शुरुआत कैसे की ?

Mortal को बचपन से ही गेम खेलने का बहुत सोख था. वह पढ़ाई मे कम ध्यान देते थे.ज्यादा गेम खेलने मे हीं अपना समय बिताते थे.

वह बचपन मे Mario, Contra और Dengerious Dep जैसे गेम बहुत खेलते थे.

जब Mortal स्कूल में पढ़ाई करते थे. तब GTA 5 और Counter Strike जैसे वीडियो वीडियो गेम मे अपना हाथ आजमाया था.

उस समय उनका सबसे पसंदीदा गेम Counter Strike था. Mortal को इस गेम की मानो लत सी लग गई थी. इसलिए उनके घर वाले उस समय बहुत परेशान रहने लगे थे.

Mortal पर बार-बार उनके फैमिली वाले यही प्रेशर करते थे की पढ़ाई में ध्यान दो मगर Mortal इन बातो को दर किनार करदेते थे. फिर से घरवालों से छिपकर गेम खेलना शुरु करदेते थे.

Soul Mortal Childhood
Soul Mortal Childhood


Mortal का B. Com मे एडमिशन :

Mortal ने अपनी परिवार के दबाव के कारण बीकॉम में एडमिशन ले लिया इसी तरह उनको थोड़ा बहुत टाइम मिलने लगा था. जिससे वो Fortnite और Mini Militia जैसे गेम खेलने लगे थे.

इन सब गेमों के जरिए अपने नए दोस्त बनाने लगे जिसमे उनको बहुत से अलग प्लेयर मिलने लगे थे. वह ज्यादा Mini Militia गेम खेलते थे. इस गेम के दौरान उनकी Soul टीम से भी मुलाक़ात हुई थी.


Mortal का YouTube चैनल बनाना :

Mortal ने फिर अपना गेमिंग यूट्यूब चैनल बनाया.Mortal के सबसे पहले यूट्यूब चैनल का नाम Bolshake था. Mortal ने सबसे पहले 15 सितम्बर 2016 को Mini Militia का गेम प्ले यूट्यूब पर डाला पर कुछ फरक नहीं पड़ा था.

पर Mortal हार नहीं माने थे. दिन प्रतिदिन वह यही सब वीडियो गेम की रिकॉर्डिंग यूट्यूब पर डालते रहे भले हीं उनके यूट्यूब चैनल पर कोई Views नहीं आते थे.

फिर भी वह हार नहीं मानें थे. लगातार वीडियो अपलोड करते रहे.

Pubg Mobile की भारत मे Entry :

Mortal की किस्मत तब पलटी जब 9 फेब्रुअरी 2018 को पबजी मोबाइल इंडिया में लॉन्च हुआ Mortal और उनकी Soul टीम ने Pubg गेम खेलना शुरू कर दिया.

पब्जी गेम कुछ समय में हीं भारत में पूरी तरह से फेमस हो गया था.यह गेम की डाउनलोडिंग बहुत बड़ी मात्रा में बढ़ने लगी यहां तक कि हिंदुस्तान के कोने कोने से लोग यह गेम को खेलने लगे इसे पसंद करने लगे थे.

Mortal ने इस गेम को बारीकीयों से समझ ना शुरु किया इसी बीच Mortal ने अपना गेम प्ले सुधार लिया.

Mortal ने उसके बाद पब्जी गेम की टिप्स यूट्यूब पर डालना शुरू कर दिया वह धीरे धीरे कामयाब होने लगे. वह अपने यूट्यूब चैनल पर गेमिंग स्किल भी बताते थे.

वह सब को बताते थे पब्जी को कैसे खेला जाता है. इसके बाद धीरे-धीरे उनकी विवरस बढ़ने लगे और उनके सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगे थे.


Mortal ने YouTube Channel का नाम बदला :

यह सब के बाद Mortal ने अपने चैनल का नाम Bolshake से बदलकर Mortal रख दिया अब Mortal प्रोफेशनली गेम खेलना शुरू कर दिए. Soul टीम के साथ अपनी गेमिंग स्किल बढ़ाने लगे.


Mortal एशिया मे 3 नंबर पर आगये थे :

Mortal 2019 में इतनी ज्यादा पब्जी गेम खेल लिए की वह पुरे एशिया मे Conqueror Tier मे 3 नंबर पर आगये थे. एशिया में तीन नंबर पर आने की वजह से लोगों का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हुआ वह पॉपुलर होने लगे थे.

Mortal की पॉपुलरीटी की वजह से उनके उनके सब्सक्राइबर बहुत ही तेजी से बढ़ने लगे और Viwes, लाइक आने लगी.


Mortal के Youtube पर 5 लाख सब्सक्राइबर :

इतनी लोकप्रियता के कारण 2019 में Mortal के 5 लाख सब्सक्राइबर हो गए थे. यह सब के बाद Mortal ने लाइव स्ट्रीमिंग करना चालू कर दिए थे.

Mortal ने पब्जी की टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का सोचा 2019 में Mortal ने PIMS (Pubg India Mobile Series) मे हिस्सा लिया.

Mortal की Soul टीम ने यह टूर्नामेंट 2500 अंक के साथ जीत लिया था. यह टूर्नामेंट मे पुरे 30 लाख का इनाम मिला था इसमें टूर्नामेंट मे मोर्टल ने 46 kill किये थे.

यह टूर्नामेंट के बाद Soul की लोकप्रियता और भी बढ़ गई थी. इसकी वजह से ज्यादातर लोग उनको जानने लगे थे.

इसी लोकप्रियता के कारण Mortal के फॉलोअर और सब्सक्राइबर बढ़ने लगे थे.

Mortal के Instagram Follower और यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर :

आज Mortal के यूट्यूब पर 7 मिलियन सब्सक्राइबर है.

इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फोलोवर्स है

Mortal के ट्विटर पर 1.5 लाख फॉलोवर है 

आज पुरे भारत मे Mortal को गेमिंग स्किलस की वजह से पहचाना जाता है. Mortal का नाम सबसे कामयाब गेमर्स मे सुमार होता है.

इतनी सफलता के बाद भी वह कभी घमंड मे नहीं आये हरवक़्त वह अपने हस्ते चेरे से सबका मनोरंजन करते है.

यह रही Mortal की पूरी Sucess Story इस तरह से Mortal ने अपनी सफलता को पाया है.




Jonathan Pubg Gaming -: Read More 




No comments:

Theme images by Flashworks. Powered by Blogger.